दहेज में ली जिंदगी: पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला...पिता के आने से पहले शव जला दिया, नहीं पसीजा दिल...
Saturday, Apr 19, 2025-02:50 PM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में इंसानियत को शर्मसार की गई है, दरअसल यहां पर दहेज के लिए एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि पूरा परिवार इतना हैवान बन गया कि पिता के आने के पहले बेटी के शव को जला दिए। जब पिता न्याय की गुहार लगाने के लिए पुलिस की मदद ली तो पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र का है, जहां पर मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने पूजा की मौत की सूचना तो दी, लेकिन जब तक मायके पक्ष मौके पर पहुंचता, शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इससे हत्या को छुपाने की मंशा भी जताई जा रही है। पिता ने शिकायत में कहा है कि बेटी दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
पति गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
वहीं, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका के पति शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।