समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करोड़ों की लूट, हथियारबंद बदमाश फरार

Wednesday, May 07, 2025-08:45 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बैंक लूट की एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। अपराधियों ने बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर इलाके में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा को निशाना बनाया। इस वारदात में बदमाशों ने लगभग 5 करोड़ रुपये के सोने और करीब 15 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किया और फिर हथियारों के बल पर कर्मियों और मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। बैंक खुलने का समय होने के कारण उस समय बैंक में बहुत अधिक भीड़ नहीं थी, जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई।

सूत्रों के अनुसार, लूटपाट करीब 40 मिनट तक चली। इस दौरान बदमाशों ने पूरे बैंक को कब्जे में लेकर योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया। पहले कुछ बदमाश खाता खुलवाने के बहाने बैंक में दाखिल हुए और दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की, फिर बाकी साथी अंदर घुसे और सभी ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या 8 से 10 के बीच थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके और उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस अब अपराधियों के भागने के रूट की तलाश कर रही है और विभिन्न बिंदुओं पर नाकाबंदी की गई है। फिलहाल पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static