बैंक से पैसे निकालकर बाहर खड़ा था शख्स...अचानक बाइक पर आए 2 बदमाश, एक लाख रुपए छीनकर हुए फरार

Tuesday, May 06, 2025-11:22 AM (IST)

Hajipur Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने सोमवार को एक व्यक्ति से एक लाख रूपए लूट लिए।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के महनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देशराजपुर गांव निवासी श्याम करण राय महनार बाजार में बैंक से एक लाख रुपए निकालकर बाहर खड़ा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार दो अपराधी उससे रूपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बैंक परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static