चलती ट्रेन से नीचे फेंका, फिर मोबाइल छीनकर भागे बदमाश; लड़की के सिर-सीने में गंभीर चोटें

Monday, May 05, 2025-02:27 PM (IST)

Arrah News (राकेश कुमार): आरा-सासाराम रेलखंड पर चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने का विरोध करना एक लड़की को भारी पड़ गया। जहां बदमाशों ने लड़की को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिससे लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई ।

 युवती 20 मिनट ट्रैक पर पड़ी रही, सिर-सीने में गंभीर चोटें

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी (20) के तौर पर हुई। घटना के संबंध में  तनु के भाई शशि रंजन कुमार ने बताया कि चेहरे के लिए होम्योपैथी दवा लेने के लिए बहन आरा जा रही थी। पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पीरो स्टेशन पर उसने सासाराम-पटना पैसेंजर पकड़ी थी। आरा स्टेशन से कुछ दूर पहले पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब मोबाइल नहीं छीन पाया तो उसने चलती ट्रेन से उसे धक्का दे दिया। उसके ट्रेन से नीचे गिरने के बाद, उस बदमाश का दूसरा साथी मोबाइल लेकर भाग गया। जख्मी हालत में तनु करीब 20 मिनट तक ट्रैक पर पड़ी रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि लड़की को सिर, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।

इधर मामले की सूचना मिलते रेलवे पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़िता से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static