VIDEO: मोबाइल छीनने का विरोध करने पर लड़की को ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर
Monday, May 05, 2025-03:40 PM (IST)
आरा: भोजपुर जिले में आरा-सासाराम रेलखंड पर चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने का विरोध करना एक लड़की को भारी पड़ गया, जहां बदमाशों ने लड़की को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे लड़की को सिर, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आई है। वहीं हादसे के बाद जख्मी लड़की 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही। इस घटना की सूचना जैसे ही रेलवे ट्रैक के अगल बगल के मोहल्ले वालों को मिली वो फौरन मौके पर पहुंचे और डायल 112 की मदद से जख्मी लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया...