बच्चे के हौसले को सलाम! डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी...10 साल का अनमोल मोबाइल पर देखता रहा गणित क्लास का वीडियो

Wednesday, Apr 30, 2025-07:00 PM (IST)

Muzaffarpur News:  कुछ लोगों को ऑपरेशन शब्द सुनकर ही घबराहट होने लगती है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 10 साल के बच्चे का एसकेएमसीएच में ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन बिना डरे और सहमे बच्चा इस दौरान मैथ्स क्लास का ऑनलाइन वीडियो देखता रहा। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में मंगलवार को शिवहर जिला के रहने वाले प्रमोद कुमार के 10 वर्षीय बेटे अनमोल कुमार तरियानी का हर्निया का ऑपरेशन हुआ है। हैरानी की बात यह है कि अनमोल का लेफ्ट इनगुइनल हर्निया का ऑपरेशन चल रहा था और वह मोबाइल पर गणित की पढ़ाई का वीडियो देख रहा था। वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

डॉक्टरों ने बच्चे के हौसले की तारीफ की
इधर, पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बच्चे के हौसले की तारीफ की है और कहा कि इस तरह का मामला कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन शुरू हुआ तो बच्चा मोबाइल स्क्रीन पर आंख गड़ाए रखा। इस दौरान डॉक्टर ने उससे पूछा कि बड़े होकर क्या बनना है तो आगे से बच्चा बोला-इंजीनियर, जिसके बाद सभी हंसने लगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static