बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, वकील सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत...सदमे में परिवार
Sunday, Apr 27, 2025-04:42 PM (IST)

Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट गई। उन्होंने कहा कि कार ने नियंत्रण खो दिया और वह पलटकर विपरीत लेन में चली गई, जिससे दूसरी दिशा से आ रहे एक बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान चैनपुर गांव निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह और हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कौशल किशोर हाजीपुर कोर्ट में वकालत करते थे।
परिजनों में मचा कोहराम
काजीपुर एसएचओ ने बताया कि विशाल कुमार अपनी कार से सराय की ओर जा रहे थे, तभी एकरा ओवर ब्रिज पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे टक्कर हो गई। वहीं, कौशल शनिवार को हो रहे बार काउंसिल चुनाव में वोट डालने के लिए बाइक से हाजीपुर कोर्ट जा रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों में गहरी चिंता और शोक है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का हाल बेहाल है और वे सदमे में हैं। इस बीच, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।