शादी समारोह से लौट रहे लोगों के साथ हुआ भयानक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला... 3 की दर्दनाक मौत

Thursday, Jul 10, 2025-06:14 PM (IST)

Purnia Road Accident: बिहार में पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात मधुबन गोरियारी टोला में तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मधुबन गोरियारी टोला निवासी भुवनेश्वर राम की पत्नी चंदन देवी (35), एवं चंदन देवी की पुत्री करुणा कुमारी (07) और संतोष राम की पत्नी ननकी देवी (30) के रूप में की गई है। 

वहीं, दुर्घटना में घायल ननकी देवी का पुत्र प्रियांशु कुमार का इलाज धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। उक्त लोग गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कल रात घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static