शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी और सब कुछ हो गया तबाह....बाइक पार्ट्स की दुकान में लाखों की संपत्ति जलकर राख
Friday, Apr 25, 2025-01:51 PM (IST)

Fire in Madhepura: बिहार के मधेपुरा जिले में गुरुवार की रात एक बाइक पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। अनुमानित नुकसान 10 लाख रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब आठ बजे शहर के पावर हाउस के समीप स्थित एक बाइक पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाइक पार्ट्स, उपकरण और कागजात जल गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक प्रिंस कुमार ने बताया कि वे सोनबरसा के निवासी हैं और पिछले आठ वर्षों से मुरलीगंज में दुकान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही एक सहारा था, अब सब कुछ चला गया।