बाइक पर जा रहे थे 2 शख्स, पुलिस ने रोका तो भागने लगे...तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि सबके उड़े होश

Friday, Apr 25, 2025-02:19 PM (IST)

Kaimur Crime News: बिहार में कैमूर जिले के नुआंव थाना अंतर्गत अन्तर राज्यस्तरीय मादक पदार्थ कारोबारी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संबंधित थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ विशेष दल कल रात अकोल्ही फिल्ड के पास वाहनों को रोक कर जांच कर रहा था। उसी समय अकोही के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आता दिखाई दिया। नजदीक आने पर दोनों व्यक्ति को मोटरसाइकिल रोकने का ईशारा करने पर उन्होंने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे। भागने के कम में जैतपुरा पम्प कैनाल नहर में अनिमंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित दोनों व्यक्ति गिर गया, जिस कारण दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए।        

सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यक्ति ने पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल के डिक्की में हेरोइन स्मैक है। तलाशी लेने पर मोटरसाईिकल की डिक्की से मादक पदार्थ हेरोईन/स्मैक जैसा पदार्थ प्लास्टिक के पांच पैकेट में बरामद किया गया। बरामद हेरोईन स्मैक का वजन करने पर वजन -2513 कि0ग्रा0 पाया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static