बिहार में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े पिता-पुत्र की हत्या, डबल मर्डर से दहला इलाका
Sunday, May 18, 2025-10:11 AM (IST)
Bihar Crime: बिहार के गया जी जिले में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अशोक सिंह (65) और उनके बेटे कुणाल (32) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि अशोक सिंह के भतीजे नीतीश कुमार ने ही डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है।
इलाके में फैली सनसनी
जानकारी के अनुसार, यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिनगांव इलाके में हुई, जब उसी इलाके के रहने वाले लोगों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई। इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (गया जी ग्रामीण) अनवर जावेद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

