घर के बाहर खेल रहे 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या... इलाके में दहशत; कुछ दिन पहले दोस्तों से हुआ था विवाद

Saturday, Dec 13, 2025-01:26 PM (IST)

Gopalganj Student Murder: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 15 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के खैरटीया गांव का है। मृतक की पहचान खैरटीया गांव निवासी चंदन प्रसाद के बेटे आलोक कुमार उर्फ संजय कुमार (15 ) के रूप में हुई है। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि आलोक अपने घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और आलोक के सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही आलोक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इलाके में दहशत का माहौल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आलोक का स्कूल में पढ़ने वाले कुछ लड़कों से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static