बिहार में JDU नेता की घर में घुसकर हत्या, 6 से अधिक बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; इलाके में दहशत का माहौल
Wednesday, Dec 10, 2025-11:09 AM (IST)
JDU Leader Murder: बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी वारदात सामने आई है, जहां जदयू नेता नीलेश कुमार (37) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
छाती, गर्दन और आंख के पास लगी गोली
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव की है। बताया जा रहा है कि घर से कुछ दूरी पर बने अपने मवेशी बथान में सो रहे नीलेश कुमार पर अचानक 6 से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े, तब तक हथियारबंद बदमाश फरार हो चुके थे।
एक संदिग्ध हिरासत में, FSL टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल डीएसपी और छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और FSL की टीम सबूत इकट्ठा कर रही है।
विधानसभा चुनाव में सक्रिय थे नीलेश
मृतक के पिता रामबली महतो ने बताया कि नीलेश पहले जदयू के पंचायत अध्यक्ष थे और हाल ही में विधानसभा चुनावों में भी सक्रिय रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले गांव के ही बृजेश कुमार के साथ जमीन विवाद था।
SP का बयान-जमीन विवाद मुख्य कारण
बेगूसराय SP मनीष ने कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना की वजह पुराना जमीन विवाद है। 2019 में दोनों पक्षों के बीच मामला दर्ज हुआ था। परिजनों के आरोप के आधार पर बृजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

