डिलीवरी के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, इलाज के दौरान मौत; परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

Tuesday, Mar 18, 2025-01:53 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के बाद महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी अजीत प्रसाद की पत्नी सीता देवी (30) प्रसव पीड़ित होने पर 26 फरवरी को निजी अस्पताल सहयोग में भर्ती हुईं थीं, जहां ऑपरेशन से उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद उक्त महिला की तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल वालों ने उसे हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां भी इलाज के दौरान उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर परिजन उक्त महिला को लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुंचे। 

अस्पताल के कर्मचारी फरार 
इलाज के दौरान सोमवार की रात में उक्त महिला की मौत होने पर परिजन आक्रोशित होकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की। परिजनों को आक्रोशित देखकर अस्पताल में काम करने वाले सभी लोग वहां से फरार हो गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराने के बाद उनसे प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static