लड्डू ने ले ली 2 मासूम भाई-बहन की जान! जहरीली मिठाई खाते ही बिगड़ी तबीयत....हुई मौत, औरंगाबाद में सनसनी
Monday, Dec 08, 2025-02:16 PM (IST)
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां दो मासूम भाई-बहनों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वहीं इस हादसे से मां-बाप गहरे सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पथरा गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान रवि भारती के छ वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार और आठ माह की बेटी अंशिका कुमारी के रुप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम किसी व्यक्ति ने दिव्यांशु को एक लड्डू दिया। इसके बाद उसने लड्डू खाया और उसी में से थोड़ा सा खाने के लिए अपनी बहन अंशिका को दे दिया। लड्डू खाने के कुछ समय बाद अंशिका और दिव्यांशु की तबीयत बिगड़ गई और फिर जान चली गई। वहीं इस दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया।
इधर घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ पथरा गांव पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

