भागलपुर: 6वीं की छात्रा को टीचर ने दी खौफनाक सजा, 101 बार उठक-बैठक के बाद बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती; गुस्से में परिजन

Friday, Dec 12, 2025-10:50 AM (IST)

भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां छठी कक्षा की एक मासूम छात्रा को शिक्षक ने इतनी कड़ी सजा दी कि उसकी हालत गंभीर हो गई। उठक-बैठक करवाते-करवाते छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी और उसके मुंह से झाग निकलने लगी। परिजन आक्रोश में हैं और विद्यालय प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा में एक छात्रा को शिक्षक ने 101 बार कान पकड़कर उठक-बैठक की सजा दी। छात्रा ने मिन्नतें कीं कि वह यह नहीं कर पा रही, लेकिन शिक्षक नहीं माने और 202 बार और करने को कह दिया। अत्यधिक थकान के कारण छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। साथियों और ग्रामीणों का कहना है कि तब भी शिक्षक ने हालात गंभीर होने तक सजा रोकने की जरूरत नहीं समझी। 

परिजनों ने छात्रा को पहले घर ले जाकर संभालने की कोशिश की लेकिन हालत बिगड़ने पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने छात्रा को गंभीर स्थिति में पाकर भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों का बड़ा आरोप है कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने भी गंभीरता नहीं दिखाई। कहा गया कि बच्ची को घर ले जाएं,लेकिन मामले की तुरंत रिपोर्ट नहीं की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static