नवादा में कलश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत; कई गंभीर रुप से घायल
Thursday, Oct 02, 2025-02:12 PM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कलश विसर्जन के दौरान ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
कलश विसर्जन के दौरान जमुगाय नदी के पास गिरी आकाशीय बिजली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिरदला प्रखंड की है। मृतकों की पहचान ममता देवी और पप्पू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रद्धालु कलश विसर्जन के लिए जगुमाय नदी पर पहुंचे। इस दौरान वहां अचानक तेज बारिश हुई और वज्रपात की घटना घटित हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई। वहां मौजूद कई लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस दुखदायी घटना के बाद पूरा इलाका शोक में डूब गया। परिजनों में कोहराम मच गया।