नवादा में दुर्गा पूजा के दौरान बिजली गिरने से दो की मौत, कई घायल
Wednesday, Oct 01, 2025-08:46 PM (IST)

नवादा: जिले के सिरदला प्रखंड में दुर्गा पूजा का उत्सव बुधवार को शोक में बदल गया। बांधी पंचायत के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु जमुगाय नदी में कलश विसर्जन के लिए पहुंचे थे, तभी तेज बारिश और आंधी के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी।
नदी में विसर्जन करते समय बिजली की चपेट में आए श्रद्धालु
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गर्जन के साथ गिरी बिजली ने नदी में मौजूद कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। यहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
गंभीर घायलों को नवादा सदर अस्पताल भेजा गया
दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार और शोक का माहौल बन गया।
गांव में पसरा शोक और मातम
जमुगाय नदी के किनारे, जहां कुछ ही देर पहले जयकारों की आवाज़ गूंज रही थी, अब सन्नाटा पसरा है। पूरे गांव में शोक की लहर है। लोग मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं और पूजा पंडालों में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।