पटना में भूतनाथ रोड पर टमाटर लदा ट्रक पलटा, हुई भयंकर लूट...थैले भर-भरकर भागे लोग; लाखों का नुक्सान

Wednesday, Nov 26, 2025-11:14 AM (IST)

पटना: बिहार के पटना में एक टमाटर लदा ट्रक पलट गया। वही सड़क पर गिरे टमाटरों को देख लोगों ने उठा कर बोरियों थैलों में भरने शुरु कर दिए। लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना भूतनाथ रोड पर हुई।  ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्रक नासिक से हाजीपुर जा रही थी। ट्रक में 16 लाख के टमाटर लोड थे जो कि सड़क पर बिखर गए। लोगों ने ढाई-तीन लाख के टमाटर लूट लिए। वही जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और वहां से लोगों को खदेड़ा। लाखों रुपए के बाकी बचे टमाटर को सुरक्षित बचा लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static