कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- “अन्याय के साथ विनाश” ही नीतीश सरकार का मूल मंत्र

Monday, Oct 18, 2021-12:59 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलों में बिहारी मजदूरों की हत्या के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “अन्याय के साथ विनाश” ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है।

"अन्याय के साथ विनाश"
तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, "सर्पदंश और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख का मुआवजा देती है लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोटी के लिए बाहर गए बिहारी श्रमवीरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर 2 लाख रुपए देती है। गजब! अन्याय के साथ विनाश” ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है।" 

"बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे" 
राजद नेता ने अन्य ट्वीट में लिखा, डबल इंजन सरकार की डबल मार, बिहार में नौकरी-रोजगार देंगे नहीं बाहर जाओगे तो मार दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एक बिहारी की जान की कीमत 2 लाख रुपए लगा कर बिना कोई संवेदना प्रकट किए फिर सुषुप्त अवस्था में चले जाएंगे। यह डबल इंजन सरकार की इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी फेल्योर है। नीतीश जी की गलत नीतियों की वजह से रोजी-रोटी के लिए पलायन करने वाले श्रमिकों को अब जान से हाथ धोना पड़ रहा है। 

"बिहारवासियों की हत्या के दोषी नीतीश कुमार" 
इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, "बिहारवासियों की नृशंस हत्या के दोषी नीतीश कुमार और उनकी निकम्मी सरकार भी है। अगर एनडीए सरकार ने विगत 16 साल से किए जा रहे 'सुशासन' के दावे के अनुरूप सचमुच रोजगार सृजन पर गम्भीरता से कुछ भी किया होता तो करोड़ों बिहारवासियों को हर वर्ष पलायन और मरने के लिए विवश नहीं होना पड़ता।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static