उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुँचीं बिहार सरकार की मंत्री श्रेयसी सिंह, मंदिर प्रबंधन की सराहना की
Friday, Dec 19, 2025-12:48 PM (IST)
Patna News: बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर की प्रात:कालीन भस्म आरती में शामिल हुईं। उन्होंने आरती में सम्मिलित होकर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की विधिवत पूजा अर्चना कर दर्शन किए।
मंदिर प्रबंधन समिति ने किया सम्मान और अभिनंदन
दर्शन के बाद श्रेयसी सिंह का महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंदिर प्रबंधन की सराहना की
उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के विशाल परिसर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के साथ सफाई और अन्य सभी प्रबंध बहुत अच्छे हैं। उन्होंने इसके लिए मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

