बिहार के इस जिले के 61 लोगों को मिला मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ, युवकों के लिए नीतीश सरकार की लाजवाब पहल

Friday, Dec 19, 2025-04:45 PM (IST)

जहानाबाद: बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आशा की किरण साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना, स्व-रोजगार के अवसर को बढ़ाना तथा बेरोजगारी को कम करना है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने और सफल क्रियान्वयन के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से की गई है।

जहानाबाद में 61 लोगों को मिला मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ

योजना के तहत  जहानाबाद के 61 लाभुकों का चयन किया गया है और उन्हें पहली किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इस योजना के तहत इन्हें तीन किस्तों में बाकी की राशि दी जाएगी। पहली किस्त में लाभुकों को 50 हजार रुपए दिए गए है। बाकी के 2 लाख रुपए का भुगतान तीन किश्तों में  किया जाएगा। 

बेरोजगारी दर कम करने में सहायक

यह योजना बेरोजगारी दर को कम करते हुए राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने में सहायक साबित होगी। इसमें चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें अपना उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाना उदेश्य है।

यह लाभ मिलता है योजना से

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 2 लाख रुपये का अनुदान तीन किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त में उद्योग स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। इस पहली किस्त का उपयोग करने के बाद दूसरी किस्त के तौर पर 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है। दूसरी किस्त के उपयोग के बाद तीसरी किस्त के तौर पर 50 हजार दिए जाते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदकों का चयन कंप्यूटर के जरिए रैंडम तरीके से पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाता है।   

आवेदन के लिए ये हैं जरूरी मानक

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों को बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। आवेदकों का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा मासिक पारिवारिक आय 6 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। परिवार का कोई अन्य सदस्य मुख्यमंत्री उद्यमी योजना या बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static