CM Pratigya Yojana: बिहार की ये योजना बदल रही बेटियों का करियर, 86 युवतियों का टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में चयन

Thursday, Dec 11, 2025-05:51 PM (IST)

CM Pratigya Yojana: बिहार की मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य की युवतियों के लिए बड़े अवसरों का माध्यम बन रही है। इसी पहल के तहत उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (UISPL) ने बिहार की 86 युवतियों का चयन कर उन्हें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, होसूर (तमिलनाडु) में इंटर्नशिप का मौका प्रदान किया है। यह उपलब्धि न सिर्फ चयनित युवतियों के करियर को मजबूती देगी, बल्कि अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणादायक है। 

बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित हुईं 86 युवतियां 

इस योजना के तहत जिन युवतियों का चयन हुआ है, वे बिहार के अलग-अलग जिलों से आती हैं। कई युवतियाँ सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद अपने सपनों के लिए लगातार संघर्ष करती रही हैं। अब ये युवा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल असेंबलिंग, क्वालिटी चेक, और एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। 

CM प्रतिज्ञा योजना के तहत मिलेगा आकर्षक स्टाइपेंड 

बिहार कौशल विकास मिशन के तहत मिलने वाले स्टाइपेंड का लाभ इन युवतियों को भी मिलेगा। 

स्टाइपेंड संरचना:

  • ₹11,000 प्रति माह – मैट्रिक पास
  • ₹9,000 प्रति माह – इंटर पास
  • ₹13,480 अतिरिक्त स्टाइपेंड – टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा
  • ₹1,000 बोनस – 100% उपस्थिति पर

इसके साथ ही युवतियों को फ्री फूडिंग, लॉजिंग और ट्रैवल की सुविधाएँ भी दी जाएंगी। यह उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिनके लिए आर्थिक कारणों से ऐसे अवसर हासिल कर पाना मुश्किल होता है। 

रोजगार के नए अवसर: फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी जुड़ेंगी 

यूआईएसपीएल का कहना है कि जैसे-जैसे मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे आवेदनकर्ताओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही फ्लिपकार्ट सहित कई बड़ी कंपनियां भी इस योजना से जुड़ने जा रही हैं। इससे बिहार के युवाओं के लिए रोजगार और ट्रेनिंग के नए रास्ते खुलेंगे।

बिहार की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, रोजगारपरक प्रशिक्षण और आर्थिक मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में चयनित 86 युवतियों की सफलता यह साबित करती है कि अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर बिहार की बेटियाँ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static