बिहार में 1 करोड़ नौकरियां! CM नीतीश का बड़ा ऐलान, 2026 से बदलेगा भर्ती सिस्टम
Thursday, Nov 27, 2025-06:30 PM (IST)
Bihar Government Jobs 2025:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों (2025-30) में राज्य में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत बीते 2020-25 के दौरान 50 लाख युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। CM ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद रोजगार को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए तेजी से अभियान शुरू किया गया है।
31 दिसंबर 2025 तक सभी विभाग भेजें रिक्तियों का विवरण
युवाओं को तेजी से नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है कि— 31 दिसंबर 2025 तक हर विभाग अपनी रिक्तियों की अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दे। सामान्य प्रशासन विभाग इन्हें तुरंत जांचकर नियुक्ति आयोगों को भेजेगा ताकि प्रक्रिया में देरी न हो।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अगले 5 वर्षों (2025-30) में हमलोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 27, 2025
2026 में आएगा पूरे साल का भर्ती कैलेंडर – विज्ञापन से रिजल्ट तक सब तय
CM ने निर्देश दिया है कि— जनवरी 2026 में सभी नियुक्ति आयोग एक साल का पूरा भर्ती कैलेंडर जारी करें। कैलेंडर में विज्ञापन की तिथि, परीक्षा की संभावित तारीख और अंतिम रिजल्ट की तिथि शामिल हों। किसी भी परीक्षा में विज्ञापन से रिजल्ट तक एक साल से अधिक समय नहीं लगना चाहिए।
परीक्षाओं में पारदर्शिता अनिवार्य, अनियमितता पर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में कार्रवाई
युवाओं की भरोसा कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश दिया है कि— सभी परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हों।नकल या किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत सख्त कार्रवाई होगी। दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा।
CBT परीक्षाओं के लिए बिहार में बढ़ेंगे ऑनलाइन सेंटर
डिजिटल परीक्षा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने सभी जिलों में CBT (Computer Based Test) सेंटर बढ़ाने का फैसला किया है ताकि— बड़ी संख्या में परीक्षाएं समय पर और बिना किसी तकनीकी दिक्कत के आयोजित हो सकें।
CM नीतीश का संकल्प: “बिहार का हर युवा आत्मनिर्भर और रोजगारयुक्त बने”
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा— “हम बिहार के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी और रोजगार देना चाहते हैं। सभी परीक्षाएं समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी।”
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar New CM: हो गया फाइनल! नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम, NDA विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला

