BIPARD Gaya: बिहार प्रशासन को नई दिशा देगा ‘मंथन–2025’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

Tuesday, Dec 16, 2025-06:46 PM (IST)

BIPARD Gaya: बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया द्वारा राज्य के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए एक दो-दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला ‘मंथन–2025’ का आयोजन दिनांक 17–18 दिसंबर 2025 को बिपार्ड परिसर, गया में किया जा रहा है। यह कार्यशाला समकालीन शासन चुनौतियों, उभरती प्रशासनिक प्राथमिकताओं तथा भविष्य उन्मुख नीति संवाद के लिए एक सशक्त मंच के रूप में आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य ‘जिला-केंद्रित शासन प्रणाली’ को सुदृढ़ करना, नीति-निर्माण और क्षेत्रीय स्तर पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन के मध्य समन्वय को मजबूत करना तथा अनुभव-साझाकरण के माध्यम से प्रशासनिक दक्षता और निर्णय क्षमता को बढ़ावा देना है।

PunjabKesari

‘मंथन–2025’ के दौरान उत्तरदायी शासन (Responsive Governance), ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, शहरी विकास की चुनौतियाँ एवं भावी मार्ग, प्रभावी प्रशासन हेतु विधि एवं विधिक ढाँचा, तथा लोक-निजी भागीदारी एवं अवसंरचना विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इन सत्रों में प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों, वरिष्ठ नीति-निर्माताओं एवं अनुभवी प्रशासकों द्वारा अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिलों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी पहलों के माध्यम से क्षेत्रीय स्तर की सफल प्रशासनिक पहलों को भी साझा किया जाएगा।

कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बिपार्ड परिसर में विकसित की गई विभिन्न विकासात्मक एवं नवाचारी अवसंरचना सुविधाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें संवाद वाटिका, नक्षत्र वन, सुनियोजित प्रयासों से पुनर्जीवित ब्रह्मयोनि सरोवर, उन्नत पुस्तकालय, मोटर ड्राइविंग स्कूल तथा नव-स्थापित स्पेस गैलरी शामिल हैं। ये पहलें बिपार्ड के उस समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जिसमें प्रशासनिक प्रशिक्षण को शैक्षणिक उत्कृष्टता, पर्यावरणीय संवेदनशीलता, कौशल विकास एवं वैज्ञानिक चेतना के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

इस कार्यशाला में प्रत्यय अमृत, मुख्य सचिव, बिहार, डॉ० वी. राजेन्दर, अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार-सह-महानिदेशक, बिपार्ड, तथा डॉ० सफीना ए.एन., अपर महानिदेशक, बिपार्ड, गया-सह-आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया सहित अन्य सचिव स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, पी.के. शाही, महाधिवक्ता, बिहार कार्यशाला के प्रतिभागियों को विधिक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

‘मंथन–2025’ से राज्य में प्रशासनिक तैयारियों को सुदृढ़ करने, क्षेत्रीय पदाधिकारियों में विधिक एवं संस्थागत आत्मविश्वास को मजबूत करने तथा समग्र प्रशासनिक परिणामों में गुणात्मक सुधार की अपेक्षा की जा रही है। कार्यशाला का समापन दिनांक 18 दिसंबर 2025 को सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार के संबोधन के साथ होगा।

PunjabKesari

बिपार्ड, बिहार सरकार का शीर्ष प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान होने के नाते, नीति संवाद, प्रशासनिक क्षमता निर्माण तथा सार्वजनिक शासन में नवाचार को निरंतर प्रोत्साहित करता रहा है। ‘मंथन–2025’ के माध्यम से बिपार्ड एक बार पुनः राज्य में प्रभावी, उत्तरदायी एवं भविष्य-दृष्टि सम्पन्न शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static