चुनाव हारे तो ब्लॉगर बने Tej Pratap, लॉन्च किया नया चैनल; वीडियो वायरल होते ही Youtube पर छाए तेजू भैया
Monday, Nov 24, 2025-11:15 AM (IST)
Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब एक नए रुप में सबके सामने आ रहे है। महुआ विधानसभा से चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यूट्यूबर बन गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लॉन्च किया। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो एक दूध प्रोडक्शन कंपनी से संबंधित है।
बता दें कि तेज प्रताप ने अपने पहले ब्लॉग में एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा कराया और दूध की पूरी प्रोसेसिंग की जानकारी दी। वीडियो पर लाइक और कमेंटस आ रहे हैं। अब तक 5.5K लाइक आ चुके हैं जबकि 75K से ज्यादा लोग उनका वीडियो देख चुके हैं। लोगों को उनका ये नया रुप बहुत पसंद आ रहा है।
तेज प्रताप को मिली हुई वाई प्लस सिक्योरिटी
बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के हाथों में है। इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो तैनात रहते हैं।
बता दें कि तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर एक महिला के साथ ‘रिश्ते' में होने की बात कबूल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह दावा करते हुए सोशल मीडिया ‘पोस्ट' हटा दी थी कि उनका पेज ‘‘हैक'' हो गया था। लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप के ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार'' के कारण उनसे नाता तोड़ लिया था।

