तेज प्रताप यादव का नया अवतार: चुनावी हार के बाद यूट्यूब पर धमाल, ''TY VLOG'' से बिहार की संस्कृति दिखा रहे लालू के लाल!

Sunday, Nov 23, 2025-06:24 PM (IST)

Tej Pratap Yadav TY VLOG : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जबरदस्त जीत और राजद की बुरी हार के बाद, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीति से ब्रेक लेकर डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है। मई 2025 में परिवार और पार्टी से अलगाव के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' बनाई और महुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन तीसरे नंबर पर रह गए। उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार भी हार गए। अब तेज प्रताप ने ब्लॉगिंग और वीडियो कंटेंट की ओर रुख किया है, जो पहले से उनकी ताकत रही है।

चुनाव नतीजे के महज तीन दिन बाद यानी 17 नवंबर 2025 को तेज प्रताप ने अपना नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' लॉन्च कर दिया। पहले वीडियो में उन्होंने एक डेयरी मिल का दौरा दिखाया, जहां दूध को कैसे पैक किया जाता है, कैसे प्रोसेस होता है – सब कुछ आसान शब्दों में बताया। यह वीडियो 23 नवंबर तक 56,000 से ज्यादा बार देखा गया और 3,800 से ऊपर लाइक्स बटोर चुका है। लोग उनके स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं, कह रहे हैं कि यह बिहार के लिए नया और मजेदार कंटेंट है।

चैनल का आइडिया बिहार को करीब से दिखाना है। तेज प्रताप कहते हैं कि 'TY VLOG' में बिहार की खूबसूरती, लोकल कल्चर, गांव की जिंदगी, खाने-पीने के तरीके, त्योहारों की रौनक और उनकी रोजमर्रा की लाइफ की सच्ची झलक मिलेगी।  पहले भी उनका पुराना चैनल 'LR VLOG' पर लाखों सब्सक्राइबर्स थे, जहां वे सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। अब चुनावी थकान के बाद यह नया वेंचर उनके लिए राहत जैसा है।


तेज प्रताप की जिंदगी हमेशा से हाईलाइट में रही। 2015 में महुआ से विधायक बने, फिर स्वास्थ्य मंत्री और वन-पर्यावरण मंत्री रहे।  2025 चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने उन्हें 'Y+' सिक्योरिटी दी, जो उनके स्टेटस को दिखाती है। लेकिन मई में राजद से छह साल के लिए निकाल दिए जाने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई। हार के बावजूद, अब वे कंटेंट क्रिएटर बनकर लोगों से जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से उनका फैन बेस और मजबूत हो गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static