Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप ने तेजस्वी को बोला Felaswi, JJD ने की PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश की तारीफ
Saturday, Nov 15, 2025-09:40 AM (IST)
Tej Pratap Yadav News:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव को महुआ सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे तेज प्रताप को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार ने शिकस्त दी। नतीजे आने के तुरंत बाद तेज प्रताप ने हार स्वीकार करते हुए कहा— “हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। मैंने जनादेश को विनम्रता से स्वीकार किया है।” लेकिन यह स्वीकार्यता सिर्फ शुरुआत थी—तेज प्रताप ने इसके बाद आरजेडी, कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर तीखे शब्दों में हमला बोला।
तेजस्वी के करीबियों पर तेज प्रताप का सीधा वार
तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा— “ये हार नहीं, जनता का संदेश है। बिहार अब परिवारवाद नहीं, सुशासन और शिक्षा चाहता है। और आज की हार RJD के जयचंदों की हार है।” उन्होंने अपने पोस्ट में इशारा किया कि RJD के भीतर मौजूद “भीतरघाती” नेताओं ने पार्टी को कमजोर कर दिया और जनता ने उन्हें नकार दिया।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला—“बिहार से कांग्रेस खत्म हो गई”
तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कहा— “मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस का अस्तित्व बिहार में समाप्त हो जाएगा, और आज वह साफ दिख रहा है। मैं हारकर भी जीता हूं क्योंकि जनता का प्यार मेरे साथ है। लेकिन इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया… इसी वजह से तेजस्वी आज फेलस्वी बन गया।”
“इतिहास माफ नहीं करेगा” — भावनात्मक अपील भी की
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा— “जिन लोगों ने अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर में आग लगा दी, इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। जनता भगवान समान है, और उसका फैसला मेरे सिर-आंखों पर। चाहे विधायक रहूं या नहीं, महुआ की जनता से किए वादे मैं पूरा करने की कोशिश करता रहूंगा। मेरे दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे।”
मोदी-नीतीश और एनडीए की खुलकर तारीफ
अपनी पोस्ट के अंतिम हिस्से में तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तारीफ करते हुए कहा— “बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है। प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व और नीतीश कुमार जी की नीति को जनता ने खुले दिल से अपनाया है। यह जीत NDA नेताओं की दूरदृष्टि और मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने NDA की एकता को चुनावी जीत का सबसे बड़ा कारण बताया और इसे “पांच पांडवों की जीत” करार दिया।

