Tej Pratap Yadav: बहन के अपमान पर तेज प्रताप की कड़ी चेतावनी, कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं, जयचंदों को चुकानी होगी.....

Tuesday, Nov 18, 2025-09:56 AM (IST)

Tej Pratap Yadav News: बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद से लालू परिवार में घमासान चल रहा है। जनशक्ति जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान को लेकर एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा है। तेजप्रताप यादव ने रोहिणी के अपमान को लेकर अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि "हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा!" 

"सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो..."

उन्होंने आगे कहा है कि "हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर से झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ वह किसी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।"

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  महज 25 सीटों पर सिमट गई। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रोहिणी आचार्य ने एक चौंकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static