Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप ने तेजस्वी को बोला felaswi, JJD ने की PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश की तारीफ

Saturday, Nov 15, 2025-08:57 AM (IST)

Tej Pratap Yadav: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) महुआ सीट पर हार गए। वहीं हार के बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। चुनावी परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूँ। हमारी हार कर भी जीत हुई है—क्योंकि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुषासन और शिक्षा की होगी।"

तेजप्रताप ने तेजस्वी को बोला felaswi

तेजप्रताप ने आगे कहा, "ये जयचंदों की करारी हार है, हमने पहले ही कहा था इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी और  कहना नहीं, साफ़-साफ़ दिख भी गया! मैं तो हारकर भी जीता हूँ, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा है। लेकिन सच्चाई कड़वी है— इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बरबाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया!"

"जनता का फैसला स्वीकार", हार के बाद बोले तेज प्रताप

तेजप्रताप ने कहा, "जिन्होंने अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगा दी— इतिहास उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा। मैं बार-बार कहता हूँ— जनता ही माँ-बाप होता है… जनता का फैसला सर-माथे पर,  और आज भी उसी भावना के साथ मैं आपका फैसला स्वीकार करता हूँ। हार और जीत अलग बातें हैं, लेकिन इरादा और प्रयास ही असली जीत होते हैं। महुआ की जनता से मैंने जो वादे किए थे, उनको निभाने का प्रयास मैंलगातार करता रहूँगा— चाहे मैं विधायक बनूँ या नहीं। मेरे दरवाज़े हर समय जनता के लिए खुले रहेंगे।"

JJD ने की PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश की तारीफ

PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश की तारीफ करते हुए JJD ने कहा, बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है— हम उसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। ये जीत हमारे यशस्वी कर्मठ प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और उनके जादुई नेतृत्व का कमाल है। जनता ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सुसाशन को खुले दिल से अपनाया है।बिहार की यह ऐतिहासिक जीत भारत के गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य माननीय अमित शाह जी, तथा भारत सरकार में मंत्री और बीजेपी बिहार के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान जी की कूटनीति, दूरदृष्टि और दिन-रात किए गए परिश्रम का परिणाम है।इस विजय का सबसे बड़ा कारण NDA की अटूट एकता है।

NDA गठबंधन की सभी पाँचों पार्टियों — ‘पाँच पांडवों’ ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा, और जनता ने अपना विश्वास, मत और भरपूर समर्थन देकर इस एकता को विजय की शक्ति में बदल दिया।यह जीत बिहार की जनता की है, यह जीत विश्वास की है,यह जीत विकास और सुसाशन के संकल्प की है। मैं बिहार की युवा शक्ति, मातृशक्ति और आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। आपने मुझे अपार प्यार दिया— और यह प्रेम मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। जनता की आवाज़ बनकर, हम और मजबूती से वापस लौटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static