"ये लोग मुझे मरवा देंगे, सब दुश्मन लगे हुए", बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, तेजस्वी को लेकर कही ये बात
Sunday, Nov 09, 2025-01:06 PM (IST)
Bihar Politics: राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। वहीं, Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है।
ये लोग मुझे मरवा देंगे- Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। सब दुश्मन लगे हुए हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी और कहा, "तेजस्वी का जन्मदिन है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आशीर्वाद है।"
बता दें कि तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वे अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की ओर से 40 से अधिक उम्मीदवारों (JJD Candidates) को मैदान में उतार चुके हैं। तेज प्रताप खुद भी महुआ विधानसभा सीट (Mahua Constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं।

