Bihar Election 2025: "बिहार चुनाव के बाद बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी JJD पार्टी", तेज प्रताप यादव का दावा

Thursday, Nov 06, 2025-06:59 PM (IST)

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गुरूवार को कहा कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे और चुनाव के बाद उनकी पार्टी ‘‘एक बड़ी राजनीतिक ताकत'' के रूप में उभरेगी। उनकी पार्टी राज्य में 44 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

तेज प्रताप ने बातचीत में कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि महुआ की जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देगी। क्यों नहीं देगी? मैंने उनके लिए काम किया है और वे इसे जानते हैं।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा उनकी तारीफ किए जाने से संबंधित सवाल पर यादव ने कहा कि अच्छे काम की सराहना और नकारात्मक राजनीति की आलोचना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। अगर कोई गलत काम करता है, तो उससे सवाल पूछे जाने चाहिए। हम अच्छे काम में विश्वास करते हैं और जनता उसकी कद्र करेगी।''

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से हाल में मुलाकात किए जाने की खबरों पर तेज प्रताप ने कहा कि घर छोड़ने के बाद से उन्होंने अपने माता-पिता में से किसी से भी मुलाकात नहीं की है। भाजपा या अपने छोटे भाई और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से संभावित गठजोड़ को लेकर पूछे गए सवालों पर यादव ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static