Bihar Election 2025: राघोपुर या महुआ, किस सीट पर ज्यादा वोटिंग? तेजस्वी-तेज प्रताप के बीच दिलचस्प मुकाबला

Thursday, Nov 06, 2025-09:34 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुवार (06 नवंबर) को राज्यभर में औसतन 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, वैशाली जिले में शाम 5 बजे तक औसतन 59.45% वोटिंग हुई।

राघोपुर में तेजस्वी यादव की सीट पर 64% मतदान

वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर इस बार 64.01% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह सीट खास तौर पर चर्चा में है क्योंकि यहां से आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं। यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार मुकाबले में हैं। राघोपुर सीट पर शाम तक मतदान का माहौल बेहद उत्साहजनक रहा।

महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव की साख दांव पर

महुआ विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 54.88% मतदान हुआ। इस सीट से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर इस बार आरजेडी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक मुकेश रौशन से है। तेज प्रताप ने आरजेडी से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और 44 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से NDA की ओर से एलजेपी (रामविलास) के संजय कुमार को टिकट मिला है।

वैशाली की अन्य सीटों पर कैसा रहा मतदान

वैशाली जिले की कुल 8 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग पातेपुर में हुई, जहां 67.23% मतदान दर्ज किया गया।
जबकि महनार में 54.63%, राजापाकर में 52.09%, लालगंज में 60.17%, वैशाली सीट पर 59%, और हाजीपुर में 62% वोटिंग हुई।

तेज प्रताप बोले — “महुआ से मेरी जीत तय”

मतदान के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महुआ की जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी।
तेज प्रताप ने कहा, “मुझे जनता पर पूरा भरोसा है, इस बार हम निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगे।”


“जो पलायन रोकेगा, हम उसका समर्थन करेंगे” — तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा, “किसी की भी सरकार बने, अगर वह आम लोगों को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और राज्य में बदलाव लाएगी, तो हम उसका समर्थन करेंगे।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static