Bihar Election 2025: “जो जनता के वादे पूरे करेगा, हम उसी के साथ” – तेज प्रताप यादव का बयान वायरल
Friday, Nov 07, 2025-07:23 AM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जन शक्ति जनता दल (Jan Shakti Janata Dal) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि "इस बार महुआ की जनता ने हमें खुलकर समर्थन दिया है। विरोधियों ने चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया।"
“कड़ा मुकाबला था, लेकिन जनता का आशीर्वाद हमारे साथ” – तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा, "महुआ सीट पर मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन जनता ने हमारा साथ दिया है। मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया और हर जगह लोगों में जोश देखा। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे और सबकुछ साफ हो जाएगा कि महुआ की जनता ने किसे चुना है।" उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कई वादे किए हैं, जिन्हें जीत के बाद पूरा किया जाएगा।
“महुआ की जनता के लिए करेंगे विकास के काम”
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वह महुआ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय खोलेंगे। उन्होंने कहा, "मेडिकल कॉलेज पहले से चल रहा है, अब हम एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करेंगे।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं की सुरक्षा उनके एजेंडे में शामिल हैं।
“हर सरकार में अपराध होते हैं, फर्क सिर्फ जिम्मेदारी का है”
तेज प्रताप यादव ने एनडीए (NDA) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अपराध तो हर सरकार में होते हैं, चाहे ‘जंगलराज’ कहिए या ‘मंगलराज’। लेकिन बिहार में आज हालात गंभीर हैं। महनार में हमारी गाड़ी पर हमला हुआ, दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है।" उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में ‘महाजंगलराज’ जैसी स्थिति बन चुकी है और अब जनता सब समझ चुकी है।
“जो जनता के वादे पूरे करेगा, हम उसी के साथ”
तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे ऊपर है और वही असली ताकत रखती है। उन्होंने कहा जो पार्टी जनता के वादे पूरे करेगी, बिहार में रोजगार देगी और पलायन रोकेगी, हम उसी के साथ रहेंगे।

