Bihar Election 2025: ''तेजस्वी यादव इस ब्रह्मांड में कभी सरकार नहीं बना पाएंगे'', सांसद राधा मोहन का बड़ा दावा

Tuesday, Nov 11, 2025-06:52 PM (IST)

Bihar Election 2025: लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष किया। मोतिहारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद राधा सिंह ने कहा, "हम मोतिहारी विधानसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।"

राधा मोहन सिंह ने बड़ा दावा किया कि तेजस्वी यादव "इस ब्रह्मांड में" कभी सरकार नहीं बना पाएंगे। सिंह ने कहा, "वह (तेजस्वी यादव) इस ब्रह्मांड में सरकार नहीं बना पाएंगे। यह नेपाल या चीन में हो सकता है, लेकिन वह किसी भी भारतीय राज्य में सरकार नहीं बना पाएंगे।"

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 122 सीटों पर मंगलवार को मतदान खत्म हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान समाप्ति पर करीब 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static