बहन रोहिणी के अपमान से खौला तेज प्रताप यादव का खून, कहा- पिता जी का एक इशारा ही काफी होगा... जयचंदों को लेकर कह दी बड़ी बात

Sunday, Nov 16, 2025-04:00 PM (IST)

Rohini Acharya: बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद से लालू परिवार में विवाद छिड़ा हुआ है। रोहिणी के अपमान  को लेकर अब बड़े भाई तेजप्रताप यादव का बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि बहन का अपमान असहनीय है। जनता जयचंदो का हिसाब खुद कर देगी, पिता जी का एक इशारा काफी होगा। मेरे साथ जो हुआ वो सहा लेकिन बहन का अपमान बर्दास्त नहीं होगा।...

आपको बता दें कि  रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ - बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया ….आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो।"

 

 

रोहिणी आचार्य ने किया भावुक पोस्ट 
रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह राजनीति से दूर हो जाएंगी और परिवार से नाता तोड़ लेंगी। उन्होंने राजनीति "छोड़ने" के अपने फैसले की घोषणा की और चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन का सारा "दोष" अपने ऊपर लेते हुए अपने परिवार से "अलगाव" कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static