टीचर ने शादी करने से किया इनकार...सनकी आशिक ने कर दी हत्या; बोला- 3 साल से अफेयर था, लेकिन...

Friday, Nov 21, 2025-11:28 AM (IST)

Muzaffarpur Murder News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक सनकी आशिक ने एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने आरोपी‎ को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के वारदात मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास का था। मृतका की पहचान तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को कोमल अपने भाई आदित्य कुमार के साथ स्कूल से वापस घर लौट रही थी, तभी तरौरा बांध के समीप अज्ञात बाइक सवार ने शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। टीचर कोमल कुमारी की‎ ‎हत्या के मामले में‎‎ पुलिस ने गांव के ही ‎बिट्टू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

3 साल से अफेयर था
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह कोमल कुमारी का प्रेमी था। आरोपी ने बताया, उसका और कोमल का पिछले 3 साल से अफेयर चल रहा था, लेकिन अब वह शादी करने से इनकार कर रही थी। इसके लेकर पंचायत भी हुई थी। फिर भी हम मिलते रहे। इसी बीच कोमल ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी‎ कहीं और तय कर दी है। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था, जिसके बाद उसने कोमल की हत्या का प्लान बनाया था और फिर इस वारदात तको अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हत्या में इस्तेमाल ‎पिस्टल को बरामद कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static