हॉस्टल में 7 साल के बच्चे की हत्या, कमरे में खून से सना मिला शव, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
Sunday, Nov 16, 2025-06:02 PM (IST)
Vaishali hostel murder: बिहार के वैशाली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट हॉस्टल में 7 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हॉस्टल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
बच्चे का शव कमरे में खून से लथपथ मिला
मृतक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी अर्जुन ठाकुर (7) के रूप में हुई है, जो पिछले 5 महीनों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार को अर्जुन का शव कमरे में खून से सना मिला। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे और गला रेतकर हत्या की गई थी।
भीड़ का उग्र प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तभी 200 से अधिक स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। भीड़ ने हॉस्टल में घुसने के लिए ग्रिल तोड़ने की कोशिश की और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस जब लोगों को शांत कराने लगी तो भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया।
गांव में तनाव, पुलिस बल की तैनाती
करीब एक घंटे बाद स्थिति को काबू में किया गया। फिलहाल गांव और हॉस्टल परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
4 लोग हिरासत में, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
SDPO गोपाल मंडल ने बताया कि मामले में हॉस्टल संचालक समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। FSL टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए हैं और हॉस्टल के CCTV फुटेज की जांच जारी है।

