रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर पीट-पीटकर कर दी हत्या
Tuesday, Nov 11, 2025-11:17 AM (IST)
Patna News Today: राजधानी Patna के Paliganj इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। इजरता गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, तभी लड़की के घरवालों को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
लड़की के घरवालों ने की बेरहमी से पिटाई
घटना नगर थाना क्षेत्र के इजरता गांव (मांझी टोला) की है। देर रात गांव का 20 वर्षीय सोनू कुमार, जो बसंत मांझी का बेटा था, अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और बुरी तरह मारपीट की।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर PHC Paliganj भेजा। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे PMCH Patna रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सोनू की मौत हो गई।
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
SDPO Paliganj और DSP-1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी परिवार फरार हो गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। डीएसपी ने बताया कि यह मामला love affair murder case का प्रतीत होता है।
ग्रामीणों ने बताई घटना की पूरी कहानी
ग्रामीणों के मुताबिक, लड़की ने खुद सोनू को मिलने के लिए बुलाया था। युवक जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों ने उसे देख लिया और गुस्से में आकर बुरी तरह पीट दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी परिवार की तलाश जारी है।

