फोर्ड हॉस्पिटल पटना में डॉक्टरों ने किया कमाल, 48 साल की महिला के गर्भाशय से निकाला 3 किलो का फाइब्रॉयड
Wednesday, Nov 12, 2025-04:55 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना के Ford Hospital के डॉक्टरों ने एक बेहद जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। गया जिले की रहने वाली 48 वर्षीय महिला के गर्भाशय से डॉक्टरों ने 3 किलो का विशाल फाइब्रॉयड (Uterine Fibroid) निकालकर उसकी जान बचाई।
कई सालों से झेल रही थीं परेशानी
खिजासराय प्रखंड के नगरियावां की रहने वाली महिला सुनीता देवी (बदला हुआ नाम) पिछले करीब 3-4 सालों से पेट दर्द, भारीपन और Irregular Menstrual Cycle की समस्या से जूझ रही थीं। कुछ साल पहले कराए गए Ultrasound Test में उनके गर्भाशय में छोटा फाइब्रॉयड पाया गया था, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य समझकर इलाज नहीं कराया।
समय के साथ यह गांठ धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और पिछले कुछ महीनों में उनका पेट असामान्य रूप से बड़ा हो गया। शुरुआत में उन्हें लगा कि वजन बढ़ रहा है, लेकिन जब दर्द और सूजन असहनीय हो गई तो उन्होंने पटना के Ford Hospital का रुख किया।
डॉक्टरों ने तुरंत किया ऑपरेशन का फैसला
Hospital Investigation के दौरान पता चला कि गर्भाशय में 3 किलो का फाइब्रॉयड मौजूद है। स्थिति गंभीर होने के कारण तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया। यह सर्जरी डॉ. जागृति भारद्वाज और डॉ. अनीता सिंह की देखरेख में, वरिष्ठ सर्जन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आलोक कुमार और डॉ. प्रभात रंजन की टीम ने की।
सर्जरी पूरी तरह सफल रही और ऑपरेशन के बाद महिला को ICU Ward में भर्ती किया गया। कुछ दिनों की निगरानी के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई और अब वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं।
"यह केस बेहद चुनौतीपूर्ण था" — डॉ. जागृति भारद्वाज
Gynecologist Dr. Jagruti Bhardwaj ने बताया कि यह केस बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि फाइब्रॉयड का आकार बड़ा था और वह आंत से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा — “ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग का खतरा था, साथ ही मरीज का Blood Group AB Negative होने के कारण ब्लड की उपलब्धता भी मुश्किल थी। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए विभिन्न Blood Banks in Bihar से ब्लड मंगवाया। टीमवर्क और समय पर निर्णय से मरीज की जान बचाना संभव हुआ।”
महिलाओं के लिए जरूरी चेतावनी
डॉ. भारद्वाज ने सभी महिलाओं से अपील की कि यदि किसी को भी माहवारी में बदलाव, पेट दर्द या सूजन जैसी परेशानी महसूस हो तो इसे हल्के में न लें।
“Regular Health Checkups और Ultrasound Screening करवाना बेहद जरूरी है ताकि Fibroid जैसी समस्याओं को समय रहते रोका जा सके,” उन्होंने कहा।
Ford Hospital की टीम ने रचा मिसाल, जटिल सर्जरी में दिखाई प्रोफेशनल स्किल
इस सर्जरी ने एक बार फिर साबित किया है कि Ford Hospital Patna में आधुनिक उपकरणों और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम हर तरह की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक करने में सक्षम है।

