Bihar Election 2025: "EVM के साथ ही रहना वज्रगृह तक", तेजस्वी यादव का पोलिंग एजेंटों को निर्देश, कहा-फॉर्म 17-C ज़रूर लें

Thursday, Nov 06, 2025-04:04 PM (IST)

Bihar Election 2025: प्रथम चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिये 45341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। वहीं RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पोलिंग एजेंट को निर्देश देते हुए कहा, "सभी पोलिंग एजेंट ध्यान दें! सत्ता पक्ष और प्रशासन द्वारा करवाई जा रही धांधली से बचने के लिए वोटिंग समाप्त होने के पहले सभी पोलिंग एजेंट ध्यान रखें कि मतदान के अंतिम समय लाइन में लगे कुल व्यक्ति जिसे पीठासीन द्वारा पर्ची दिया गया हो, उसका डिटेल लिखकर रख लेना है।"

"EVM के साथ रहें वज्रगृह तक",  तेजस्वी यादव का बड़ा निर्देश

तेजस्वी यादव ने कहा, "वोटिंग के बाद पीठासीन से फॉर्म 17-C ज़रूर लेना है। फार्म 17-C के डिटेल्स को भी चेक कर लेना है। वोटिंग समाप्त होने के EVM अपने सामने ही सील करवाना है। वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम को वज्र गृह में रखे जाने तक EVM के साथ ही जाना है। फॉर्म 17-C का फोटो पार्टी कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर हार्ड कॉपी स्थानीय प्रतिनिधि को देना है।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static