Bihar Election 2025: "मतदान खत्म होने के बाद EVM....", RJD ने पोलिंग एजेंट, नेताओं और कार्यकर्ताओं से की ये अपील
Tuesday, Nov 11, 2025-05:12 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इस बीच आरजेडी (RJD) ने अपनी पार्टी के सभी पोलिंग एजेंट, कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक EVM स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें।
वोटिंग के बाद पीठासीन से फॉर्म 17-C जरूर लेना- राजद
इस संबंध में राजद की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया कि सत्ता पक्ष और प्रशासन द्वारा करवाई जा रही धांधली से बचने के लिए वोटिंग समाप्त होने के पहले सभी पोलिंग एजेंट ध्यान रखें कि मतदान के अंतिम समय लाइन में लगे कुल व्यक्ति जिसे पीठासीन द्वारा पर्ची दिया गया हो, उसका डिटेल लिखकर रख लेना है। वोटिंग के बाद पीठासीन से फॉर्म 17-C जरूर लेना है। फार्म 17-C के डिटेल्स को भी चेक कर लेना है। वोटिंग समाप्त होने के EVM अपने सामने ही सील करवाना है। वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम को वज्र गृह में रखे जाने तक EVM के साथ ही जाना है। फॉर्म 17-C का फोटो पार्टी कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर हार्ड कॉपी स्थानीय प्रतिनिधि को देना है।
RJD ने पोलिंग एजेंट और नेताओं से की ये अपील
आगे लिखा गया कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी पोलिंग एजेंट, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक EVM स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आप लोग उस गाड़ी के पीछे-पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर ही आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।

