Bihar Election 2025: "उपमुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं किया और अब झूठे वादे कर रहे", तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी का तीखा वार

Wednesday, Nov 05, 2025-11:10 AM (IST)

Bihar Election 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर उनके चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा।

झूठे वादे कर रहे तेजस्वी यादव- Jitan Ram Manjhi

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "एक तरफ, वह  (तेजस्वी यादव) कहते हैं, मैंने उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने 17 महीने के कार्यकाल के दौरान रोजगार प्रदान किया और सड़कें बनाईं। अगर यह सच था तो उस समय उन्हें यह सब काम करने से किसने रोका था? उन्होंने उस समय कुछ नहीं किया, और अब वह झूठे वादे कर रहे हैं।" जनता इस पर कैसे भरोसा करेगी?... नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी। मांझी ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार में महागठबंधन के सत्ता में आने पर किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई वादों की घोषणा की। यादव ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों को मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा धान के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेंगे, और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली भी प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static