Bihar Election 2025 : PM मोदी के 'कट्टा' वाले बयान पर RJD का पलटवार, जानें क्या बोले तेजस्वी यादव

Monday, Nov 03, 2025-02:17 PM (IST)

Bihar Election 2025 : राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को बिहार में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 'कट्टा' वाली टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कभी किसी प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते नहीं सुना। मोदी ने रविवार को दावा किया था कि कांग्रेस तेजस्वी को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए स्वीकार करने को तैयार नहीं थी और राजद द्वारा उनके सिर पर "कट्टा", एक देसी बंदूक तानने के बाद ही उन्होंने अपनी बात मानी।

"जब बिहार आते हैं, तो 'कट्टा' की बात करते हैं"
यहां पत्रकारों से बात करते हुए, राजद नेता ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कुछ नहीं कहना है... मैंने देश में किसी भी प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते नहीं सुना। यह उनकी सोच को दर्शाता है।" यादव ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री जब भी गुजरात जाते हैं, आईटी फैक्टरियों, सेमीकंडक्टर इकाइयों और डेटा सेंटरों की बात करते हैं... लेकिन जब बिहार आते हैं, तो 'कट्टा' की बात करते हैं।"

"RJD ने कांग्रेस के सिर पर 'कट्टा' रखकर..."- PM मोदी 
प्रधानमंत्री ने रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान इस उपमा का इस्तेमाल किया, जहां उन्होंने भोजपुर और नवादा जिलों में लगातार रैलियों को संबोधित किया और राजद की कथित दबंगई और गठबंधन सहयोगियों के साथ उसके बिगड़े हुए समीकरणों की प्रतिष्ठा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस कभी भी राजद के पक्ष में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करना चाहती थी। राजद ने कांग्रेस के सिर पर 'कट्टा' रखकर उसे सुरक्षित कर लिया। उन्होंने जंगलराज की पाठशाला से सबक सीखा है। ऐसे तत्व बिहार का कभी भला नहीं कर सकते।" बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static