Bihar Election 2025: मतदान से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, नहीं होगा कोई कंफ्यूजन

Wednesday, Nov 05, 2025-06:47 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब पूरे जोश में है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (बुधवार) को होगा। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 4 नवंबर की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार खत्म हो गया है और अब उम्मीदवार केवल घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे।

चुनाव आयोग ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कर लिया है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो यहां जानिए — कैसे चेक करें वोटर लिस्ट, डाउनलोड करें डिजिटल वोटर आईडी और खोजें अपना पोलिंग बूथ।

 वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

  1. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में है या नहीं, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें —
  2. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर electoralsearch.eci.gov.in
  3.  खोलें।
  4. “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें।
  5. अब अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, राज्य (Bihar) और जिला भरें।
  6.  “Search” बटन दबाएं।
  7. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो पूरी डिटेल दिखाई देगी।
  8. चाहें तो आप EPIC नंबर से भी सर्च कर सकते हैं।


e-EPIC (Digital Voter ID) कैसे डाउनलोड करें?

  • अब आप अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाइट nvsp.in या voters.eci.gov.in
  •  पर जाएं।
  •  “Download e-EPIC” विकल्प चुनें।
  • अपना EPIC नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  •  OTP वेरिफाई करें और लॉगिन करें।
  •  “Download e-EPIC” पर क्लिक करें और PDF डाउनलोड कर लें।

अपना पोलिंग बूथ कैसे खोजें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका Polling Booth कहां है, तो ये करें —

  1.  electoralsearch.eci.gov.in
  2.  पर जाएं।
  3.  “Know Your Polling Station” सेक्शन पर क्लिक करें।
  4. अपना EPIC नंबर डालें।
  5. स्क्रीन पर आपका बूथ नंबर, पता और विधानसभा क्षेत्र दिख जाएगा।
  6. आप चाहें तो Voter Helpline App भी डाउनलोड कर सकते हैं।


पहली बार वोट डालने वालों के लिए जरूरी टिप्स

अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें —

  • वोटर कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र साथ रखें।
  • बूथ पर मोबाइल या कैमरा का इस्तेमाल न करें।
  • पहले से अपना बूथ नंबर और सीरियल नंबर देख लें।
  • EVM पर पार्टी का निशान ध्यान से देखकर वोट डालें।
  • वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर स्याही का निशान ज़रूर लगवाएं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static