Bihar Election 2025 Result: रिजल्ट से पहले एक्टिव हुए तेजस्वी यादव, RJD उम्मीदवारों को घुमाया फोन; दिए ये सख्त निर्देश

Thursday, Nov 13, 2025-06:11 PM (IST)

Bihar Election 2025 Result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ। अब नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं, सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इधर, नतीजे आने से पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने बुधवार का पूरा दिन आरजेडी उम्मीदवारों और जिला पदाधिकारियों से संपर्क में बिताया।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम तेजस्वी यादव ने आरजेडी उम्मीदवारों और जिला पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक भी की, जिसमें मतगणना से संबंधित दिशानिर्देशों और मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई। तेजस्वी यादव ने गुरूवार को X पर एक पोस्ट किया और लिखा, "कल रात्रि पार्टी प्रत्याशियों तथा जिला संगठन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मतगणना संबंधित दिशा-निर्देश एवं काउंटिंग की तैयारियों के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया। लोकतंत्र की जननी बिहार की न्यायप्रिय जनता तथा बिहार व संविधान प्रेमी सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उत्साह, उम्मीद व विश्वास के साथ सतर्क, सचेत, सावधान एवं किसी भी प्रकार के अनुचित असंवैधानिक कार्य से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम, जागरूक और तैयार है। बिहार और बिहारी लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।" तेजस्वी यादव ने कहा, “काउंटिंग वाले दिन किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।"

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल यहां बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में बनाए गए 46 मतगणना केंद्रों पर कल सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओएस) द्वारा मतगणना की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static