ED की बड़े पैमाने पर कार्रवाई: ठेकेदार रिशु श्री के नेटवर्क पर देशभर में छापेमारी तेज

Wednesday, Nov 26, 2025-09:17 PM (IST)

ED Raid Patna: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के हाई-प्रोफाइल ठेकेदार रिशु श्री से जुड़े Money Laundering Investigation में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 25 नवंबर 2025 को एजेंसी की पटना जोनल टीम ने Ahmedabad, Surat, Gurugram और Delhi में कुल 9 लोकेशनों पर एक साथ रेड की।

छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 33 लाख रुपये कैश, कई Digital Devices, एक डायरी और ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे भ्रष्टाचार और फंड डायवर्जन की आशंका मजबूत होती है। ED ने सभी बरामद सामान को जब्त कर लिया है।

ED ने क्या लगाए हैं आरोप ?

इस केस की शुरुआत उस समय हुई जब बिहार की Special Vigilance Unit (SVU) ने रिशु श्री के खिलाफ FIR दर्ज की। शिकायत के अनुसार ठेकेदार ने राज्य सरकार के कई विभागों—

  • Water Resources
  • Health Department
  • Urban Development
  • PHED
  • BUIDCO
  • Building Construction
  • Rural Works Department

—में टेंडर लेते समय अधिकारियों के साथ मिलकर Tender Manipulation और Illegal Financial Gains किए।

पहले की कार्रवाई में भी मिले करोड़ों रुपये

ED ने इससे पहले भी पटना व आसपास के कई सरकारी अफसरों और ट्रैवल एजेंटों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इन रेड्स में करीब ₹11.64 करोड़ कैश और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए थे।

इसके अलावा, 1 अगस्त 2025 को ED ने रिशु श्री, उनके परिवार और उनकी कंपनियों की लगभग ₹68.09 करोड़ की प्रॉपर्टी को Provisional Attachment के तहत सील कर दिया था।

क्यों बढ़ता जा रहा है मामला ?

एजेंसी का मानना है कि सरकारी विभागों में चल रहे टेंडर और कमीशन के खेल में बड़ा नेटवर्क सक्रिय रहा है, जिसमें ठेकेदारों के साथ कुछ अफसर भी शामिल हो सकते हैं। नए बरामद दस्तावेज मामले को और गंभीर दिशा में ले जा सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static