लालू यादव के बेहद करीबी अमित कत्याल गिरफ्तार, ED ने धोखाधड़ी मामले में की कार्रवाई
Wednesday, Nov 19, 2025-01:52 PM (IST)
Amit Katyal arrested: केंद्रीय जांच एजेंसी ई़डी (ED) ने आज फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट कारोबारी अमित कत्याल (Amit Katya Arrested) को गिरफ्तार कर किया है। बताया जा रहा है कि 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में अमित की गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों के अनुसार, अमित कत्याल लालू परिवार (Lalu Family) के बेहद करीबी हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उसके करीबी संबंध हैं।
छह दिन की ED हिरासत में भेजा गया
एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कत्याल को हिरासत में लिया। गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने उन्हें छह दिन की ED हिरासत में भेज दिया। यह जाँच गुरुग्राम के सेक्टर 70 में 14 एकड़ में बने क्रिश फ्लोरेंस एस्टेट में फ्लैटों की डिलीवरी न करने के आरोपों से संबंधित है। इस परियोजना का विकास कत्याल की कंपनी, एंगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था।
कत्याल को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है ईडी
कत्याल को ईडी ने 2023 में रेलवे के कथित ज़मीन-के-लिए-नौकरी घोटाले से जुड़े एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गिरफ्तार किया था, जिसमें लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। कृष रियलटेक के माध्यम से घर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में, जिसके वे प्रमोटर हैं, संघीय एजेंसी ने अगस्त में व्यवसायी के खिलाफ तीसरे मामले में आरोपपत्र दायर किया था।

