Delhi blast: पप्पू यादव ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, पूछा- खुफिया जानकारी कहां थी?.. जनता ने सब देख लिया है
Tuesday, Nov 11, 2025-10:23 AM (IST)
Delhi blast: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने दिल्ली विस्फोट (Delhi Blast) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें चोरी और चुनाव प्रबंधन मंत्रालय का प्रभार संभालना चाहिए। उन्होंने इस घटना पर शाह की जवाबदेही पर भी सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने घटना के बाद इस्तीफा नहीं दिया है। यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ नफरत और फूट फैला रही है।
"अमित शाह की रुचि सिर्फ चुनाव प्रबंधन मंत्रालय में"
पप्पू यादव ने कहा "अमित भाई को चोरी और चुनाव प्रबंधन मंत्रालय दिया जाना चाहिए। उनकी रुचि सिर्फ चुनाव प्रबंधन मंत्रालय में है। धमाके होते रहेंगे। फरीदाबाद में हमारी एजेंसी कहां गायब हो गई? खुफिया जानकारी कहां थी? किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वह इस्तीफा क्यों नहीं देते? जनता ने सब देख लिया है। किसी ने भी, यहां तक कि म्यांमार या रूस ने भी हमें नहीं छोड़ा है।
भीषण विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत
सोमवार शाम लाल किले के बाहर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, जिस i20 कार में विस्फोट हुआ था, वह हरियाणा से बदरपुर होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई थी। विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर, लगभग 13 लोग वर्तमान में जांच के दायरे में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान सभी होटलों के रजिस्टरों की गहन जांच की गई। इस दौरान, पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया। लगभग 200 पुलिसकर्मी विभिन्न मार्गों पर फुटेज की जांच में लगे थे।

