रमीज नेमत पर 11 आपराधिक मुकद्दमे, तेजस्वी यादव के हैं करीबी
Monday, Nov 17, 2025-02:21 PM (IST)
Rohini Acharya News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के परिवार में कलह मची हुई है। वहीं रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ते वक्त संजय यादव के साथ रमीज नेमत का भी जिक्र किया था। बताया जा रहा है कि रमीज नेमत पर यूपी में 11 आपराधिक मामले दर्ज है। रमीज नेमत तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते है। वह लंबे समय तक जेल में बंद रहे। इसी साल वह जमानत पर रिहा हुए थे।
बता दें कि बिहार चुनाव में RJD को करारी हार मिली है, केवल 26 सीटों पर सिमट गई है। रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने परिवार और राजनीति से नाता तोड़ लिया है और राजद की हार के लिए अपने भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी सहयोगियों- संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार माना है। जानकारी हो कि 15 नवंबर 2025 को रोहिणी आचार्य ने 'एक्स' पर संजय यादव और रमीज़ नेमत पर आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूँ... संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूँ।
गौरतलब हो कि रमीज नेमत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से संबंध रखते हैं। वह बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। रिजवान समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हैं। समाजवादी पार्टी से जुड़े जहीर भी हत्या के एक मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं। रमीज़ की दोस्ती तेजस्वी यादव से क्रिकेट के मैदान में हुई थी, जब वे दोनों खेला करते थे। हालांकि रमीज राजनीतिक रूप से ज्यादा सक्रिय नहीं रहे और अक्सर तस्वीरों में ही नजर आते थे।

